बांसवाड़ा, शिक्षक सम्मेलन: शिक्षा की गुणवत्ता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Update: 2025-12-20 07:07 GMT


बांसवाड़ा शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और मजबूत शिक्षा व्यवस्था के निर्माण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीतियों, संसाधनों की उपलब्धता और प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाया जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे। हेलीपेड पर भाजपा मंत्रियों और विधायकों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। हेलीपेड से मुख्यमंत्री सीधे शिक्षक सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

कार्यक्रम स्थल पर महंत अच्युतानंद महाराज ने मुख्यमंत्री को साफा बांधकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। शिक्षक संघ की ओर से भी मुख्यमंत्री को साफा और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। सम्मेलन के दौरान मंत्री बाबूलाल खराड़ी को शॉल ओढ़ाकर माता त्रिपुरा सुंदरी की प्रतिमा भेंट की गई।

शिक्षक सम्मेलन में बड़ी संख्या में शिक्षक, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक चौबंद रखी गई थीं।

Tags:    

Similar News