बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कल, तैयारियां पूरी

Update: 2025-11-13 09:05 GMT

 

 पटना  

बिहार में विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को वोटिंग की काउंटिंग होगी। पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पटना के ए.एन. कॉलेज में आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार हैं।

 8 बजे से शुरू होगी गिनती, 9 बजे आएंगे पहले रुझान 

निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतगणना सुबह 8 बजे बैलेट पेपर की गिनती से शुरू होगी, जिसे लगभग आधे घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 8:30 बजे से EVM मशीनों की गिनती शुरू होगी। उम्मीदवारों के रुझान सुबह 9 बजे तक आने शुरू हो जाएंगे।

 हर विधानसभा के लिए अलग टेबल, कुल 14 टेबल 

पटना के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग 14 टेबल लगाई गई हैं। निर्वाची पदाधिकारी प्रत्येक राउंड के बाद परिणाम की घोषणा करेंगे।

 12 बजे के बाद आएंगे पहले विजेताओं के नाम 

माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद उम्मीदवारों के हार-जीत के नतीजे आने लगेंगे। सभी विजेताओं को ए.एन. कॉलेज के कैंपस में पटना डीएम द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

 मोकामा और दीघा में राउंड विवरण 

मोकामा में कुल 24 राउंड और दीघा में 35 राउंड में मतगणना होगी। सबसे पहले मोकामा के रुझान आने की संभावना जताई जा रही है।


 

Similar News