स्कूल में फंदे से झुलता मिला युवक का शव, फैली सनसनी, पत्नी ने फोन से भाई को दी थी शव की सूचना
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मोतीजी का खेड़ा गांव के एक युवक का शव सरकारी स्कूल में फंदे से झुलता मिला। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मृतक की पत्नी ने परिजनों को फोन से दी थी। युवक की मौत के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
शंभुगढ़ थाने के दीवान नरपत सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर मोतीजी का खेड़ा निवासी प्रेमचंद पुत्र हजारी बागरिया ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई शंकर 23 पुत्र हजारी बागरिया अपने ससुराल चैनपुरा में रहता था। 27 अगस्त को सांवर का फोन आया कि तेरे भाई को ले जा। इस पर परिवादी उसी रात 11 बजे भाई शंकर को लेकर अपने गांव आ गया था। इसके बाद 28 अगस्त को परिवादी व परिजन घर पर खाना खा रहे थे, तब शंकर भी घर पर ही खाना खा रहा था। इस दौरान शंकर के फोन पर ससुराल से फोन आया। इसके बाद शंकर घर से बाहर निकल गया, जो लौटकर नहीं आया। शाम करीब छह-सात बजे शंकर की पत्नी रेखा का फोन आया, उसने कहा कि तेरा भाई मोतीजी का खेड़ा में ही सरकारी स्कूल के बरामदे में फांसी पर लटका हुआ है। इस सूचना पर परिवादी सहित परिजन स्कूल गये, जहां शंकर का शव कपड़े से जंगले पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस शंकर की मौत के कारणों की जांच कर रही है।
उधर, दूसरी और पुलिस को परिजनों ने बताया कि इससे पहले शंकर रामदेवरा भी गया था, जो वहां से लौटकर सीधे अपने ससुराल चैनपुरा गया था।