गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर थाने पहुंचे पिता को बेटे की मौत की मिली खबर, तीन दिन पहले कर लिया था सुसाइड

रुपये मांगने वालों से परेशान होकर उठाया कदम, पिता का आरोप;

By :  prem kumar
Update: 2024-05-24 12:31 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर थाने पहुंचे पिता को बेटे के तीन दिन पहले खुदकुशी कर लेने की सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल युवक ने तीन दिन पहले चित्तौडगढ़़ रेल मार्ग पर संगम हाउस के सामने इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने ट्रैक पर बैठकर जान दे दी थी। शव क्षत-विक्षत होने व पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिलने से पुलिस शव की पहचान नहीं कर पाई और तभी से शव मोर्चरी में सुरक्षित रखा हुआ था, जिसकी पहचान आज पिता ने की। उनका आरोप है कि कुछ लोगों से बेटे ने उधार ले रखा था और वे उसे परेशान कर रहे थे, जिसके चलते बेटे ने यह कदम उठाया है।

 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर संगम हाउस के सामने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला था। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आने के दौरान रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गया था। शव को पहचान के अभाव में जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था।

तीसरे दिन सोनी हॉस्पिटल के पास रहने वाले धर्मेंद्र रौचानी, अपने बेटे हितेश रौचानी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट देखकर उक्त अज्ञात लाश के बारे में धर्मेंद्र को बताया। उन्हें मोर्चरी ले जाकर शव दिखाया तो  शव की पहचान अपने लापता बेटे हितेश के रूप में कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ने एक रिपोर्ट दी। उनका कहना है कि उनका बेटा फू्रट का ठेला लगाता था। हितेश ने अंकित टेलर, जस्सु व कमल आदि से ब्याज पर पैसे ले रखे थे। बेटे ने कितने पैसे उधार लिये, इसकी जानकारी तो उन्हें नहीं है, लेकिन ये लोग हितेश को पैसे के लिए परेशान कर रहे थे और इसी के चलते हितेश ने यह कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 306 के तहत केस दर्ज किया जायेगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। 

Tags:    

Similar News