धोखाधड़ी के आरोप में तीन पर एफआईआर-: इन्वेस्ट की गई राशि डालर में कन्वर्ट कर ब्याज सहित लौटाने का दिया था झांसा
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की प्रताप नगर पुलिस ने दंपती सहित तीन लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश से धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इन लोगों पर इन्वेस्ट की गई राशि डालर में कन्वर्ट कर ब्याज सहित लौटाने का झांसा देकर सात करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है।
सहायक उप निरीक्षक रावत सिंह ने बताया कि पटेलनगर निवासी नगजीराम पुत्र जौधराम रैगर के साथ यह धोखाधड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि मारुती एंटर प्राईजेज के कुलदीप सिंह, उसकी पत्नी सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर उक्त कंपनी में इन्वेस्ट की गई राशि डॉलर में कन्वर्ट कर दो प्रतिशत ब्याज से पैसा लौटाने का झांसा देने व परिवादी द्वारा स्वयं व अन्य से इन्वेस्ट करवाई गई राशि हड़पने और कंपनी बंद करने का आरोप लगाया गया है। एएसआई ने बताया यह धोखाधड़ी सात करोड़ रुपये की बताई गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।