ग्वालियर MP . शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया । आग की सुचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई। रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्टेशन को खाली करवा लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार , शॉर्ट सर्किट के चलते ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मौजूद वीआईपी वेटिंग कक्ष में आग लग गई। धीरे-धीरे आग स्टेशन के अन्य हिस्सों तक फैल गई यात्री भागने लगे। सभी प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। ऐसे में ट्रेनों का आवागमन को रोक दिया। इससे कई ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग की वजह से कई यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इस घटना का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली से ग्वालियर और भोपाल की तरफ से जाने वाली ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया है। कई यात्री भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं।