पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन के बाद हालत स्थिर
पूर्व चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री एवं केकड़ी के निवर्तमान विधायक डॉ. रघु शर्मा को शुक्रवार देर रात सीने में तेज दर्द और घबराहट की शिकायत के बाद जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की कार्डियोलॉजी आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां एंजियोग्राफी के बाद उन्हें एक स्टेंट लगाया गया। निगरानी कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।
पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा शुक्रवार रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के अजमेर आए थे। अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जेएलएन के कार्डियोलॉजी यूनिट में भर्ती करवाया गया, जहां जांच के बाद पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के हार्ट की एक आर्टरी में 90 परसेंट ब्लॉकेज मिला। करीब एक घंटे चले ऑपरेशन के बाद शनिवार देर शाम उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार शर्मा की स्थिति अभी स्थिर है।