गंगरार पुलिस ने कार से 167.450 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर, दो तस्कर को किया गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2025-08-05 18:01 GMT
गंगरार पुलिस ने कार से 167.450 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर, दो तस्कर को किया  गिरफ्तार
  • whatsapp icon

गंगरार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ब्रेजा कार से 167.450 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई गंगरार के सारण चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस को देखकर तस्करों ने कार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर कार को सारण आबादी क्षेत्र में पकड़ लिया।

कार की तलाशी लेने पर सात प्लास्टिक के कट्टों और एक कपड़े के बोरे में डोडाचूरा भरा हुआ मिला। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रूपचन्द जाट निवासी सराणा थाना सराणा जिला अजमेर और गंगाराम उर्फ गुलाब बंजारा निवासी कुवालिया का खेड़ा, थाना साड़ास, के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।

Tags:    

Similar News