6 करोड़ की चरस राजस्थान भेजे जाने से पहले पकड़ी गई, होटल मालिक गिरफ्तार

Update: 2025-09-05 15:59 GMT

भीलवाड़ा/शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देहात थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ रुपये कीमत की 30 किलो चरस बरामद की है, जो राजस्थान में सप्लाई के लिए भेजी जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में खालसा होटल के संचालक संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। यह चरस हाईवे पर ग्राम मझेरा के पास झांसी की ओर से आ रही एक कार से बरामद की गई, जिसमें दो बैगों में 60 पैकेट में पैक चरस रखी थी।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि बरामद चरस की अनुमानित कीमत 6.21 करोड़ रुपये है। संदीप सिंह का संबंध कई भाजपा नेताओं से बताया जा रहा है, और वह उनके साथ जमीन का कारोबार भी करता है। उसके चित्र भाजपा के कार्यक्रमों के होर्डिंग्स में भी देखे गए हैं।

चरस की सप्लाई का नेटवर्क



प्रारंभिक पूछताछ में संदीप सिंह ने खुलासा किया कि चरस की सप्लाई उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी मोहन ठाकुर द्वारा की जाती थी। मोहन ठाकुर ट्रक से कोलारस में टमाटर खरीदने आता था और टमाटर को नेपाल ले जाकर वहां से चरस लाता था। यह चरस उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सप्लाई की जाती थी। संदीप सिंह और मोहन ठाकुर की पहचान तब हुई जब मोहन कई बार खालसा होटल पर खाना खाने रुकता था। संदीप ने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने होटल से मादक पदार्थों की सप्लाई करता था।

पुलिस को यह भी पता चला कि यह 6 करोड़ रुपये की चरस राजस्थान में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नेपाल से मंगवाई गई इस चरस का राजस्थान की पार्टी से सौदा तय हुआ था. लेकिन पुलिस की दबिश से आरोपी पहले ही पकड़ लिया गया. मुखबिर की सूचना मिली थी और उसके मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शिवपुरी के एक चरस स्मगलर के साथ राजस्थान के कुछ चरस स्मगलर की डील होनी थी.

एसपी ने बताया कि हमने मौके से आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 3 किलो 295 ग्राम मादक पदार्थ चरस की बरामद की है. हम आरोपी से उसके सभी कनेक्शन पूछने और पड़ताल करने की कोशिश कर रहे हैं.

आपराधिक इतिहास

संदीप सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। कुछ महीने पहले वह गुना जिले में 650 ग्राम अफीम और एक स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार हुआ था। हाल ही में वह गुना जेल से जमानत पर छूटा था।

झोपड़ी से आलीशान होटल तक

पुलिस के अनुसार, संदीप सिंह ने 2018 में खालसा होटल की शुरुआत एक झोपड़ी के रूप में की थी, लेकिन अब यह एक आलीशान होटल में तब्दील हो चुका है। संदीप और उसके परिवार के पास पहले केवल 10 बीघा जमीन थी, लेकिन अब उनके और उनके रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति, फार्म हाउस, और मकान हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि संदीप ने नशे के अवैध कारोबार से यह संपत्ति अर्जित की है। पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है और अवैध संपत्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

चल रही है जांच

पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। यह भी जांच का विषय है कि संदीप सिंह का यह नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस को संदेह है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Similar News