हृदय विदारक हादसा-: ईको कार व बाइक में भिड़ंत, पत्नी व बेटी की मौत, पति घायल

Update: 2025-11-30 10:46 GMT

भीलवाड़ा BHN जिले के गंगापुर थाना इलाके में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे दंपती और उनकी दो वर्षीय मासूम बेटी के सपने एक क्षण में ही बिखर गए, जब हाइवे पर अचानक आई एक ईको कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि लालरी गांव निवासी मुकेश गुर्जर की पत्नी सुगना (27) और उनकी दो साल की बेटी राधिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पिता मुकेश (30) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर इलाज जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। मां-बेटी के निर्जीव शरीर देखकर हर आँख नम हो उठी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। गांव लालरी में जैसे ही यह खबर पहुंची, मातम की चीखें गूंज उठीं। पूरा गांव शोक में डूब गया।

पुलिस ने ईको कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सड़क पर बिखरे खून और टूटे सपनों की यह त्रासदी लंबे समय तक लोगों के मन को झकझोरती रहेगी।



Similar News