भीलवाड़ा में होली दहन धूमधाम से: भीलवाड़ा में होली दहन धूमधाम से डीजे की धुन पर जमकर थिरके युवा; देर रात तक चले पटाखे.पुलिस की कड़ी चौकसी

होली और जुमे की नमाज एक साथ...एक्शन मोड पर पुलिस, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर;

Update: 2025-03-13 18:10 GMT



भीलवाड़ा बृहस्पतिवार को परंपरागत विधि-विधान से होलिका दहन किया गया. इससे पहले  महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर होलिका माता को हल्दी, चावल, गेंहू की बालियां और नारियल अर्पित किया. श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से होलिका की परिक्रमा कर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.होलिका दहन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी. अब शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. हालांकि, आज रात से ही विभिन्न इलाकों में होली का रंग चढ़ने लगा है, जहां लोग गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. । देर रात तक युवा डीजे की धुन और होली के गानों पर जमकर थिरके । शहर में आज और कल हुई घटनाओ के बाद पुलिस काफी चौकस हे शुक्रवार को जुम्मा और धुलंडी के रंगो भर पर्व  को लेकर  एतिहातन सभी तेयारिया की गई हे .

 जवाहर नगर में पांसल रोड पर आकर्षक होली सजाई गई .इसे कंटीली झाड़ियां , लकड़ी और होली को आकर्षक बनाने के लिए कपड़ों की रंग बिरंगी कतरनों से सजाया गया । यहां भी करीब रात 11:30बजे होली का दहन किया गया । इसी प्रकार शहर में करीब 100 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन के आयोजन किए गए ।होलिका दहन से पहले   भक्त प्रहलाद और होली की पूजा अर्चना की उन्हें गोबर के बडकुलिये अर्पित किए । होली  पर  लोगो ने मान्यता के आधार पर टोटके भी  किये . आजाद नगर ,बापूनगर, सुभाषनगर ,ज्योति नगर, संजय कॉलोनी  में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन हुआ. कई जगहों पर बड़े समुदायिक आयोजन भी हुए, जहां भजन-कीर्तन के साथ होलिका दहन किया गया.

होली दहन के दौरान लोगों ने गेहूं की बालियों की सिकाई होली की अग्नि में की । होली दहन के बाद होली की राख और जले हुए कंडे भी लोगों ने शुभ संकेत के रूप में अपने घरों में रखे । होलिका दहन के मोके पर जगह जगह पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा सम्भाला ।सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस भी सतर्क रही. बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त करती रही, ताकि चेन स्नेचिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके. अधिकारियों ने प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किए और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त निगरानी रखी. प्रशासन की मुस्तैदी से कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिससे लोगों ने उत्साह के साथ त्योहार का आनंद लिया. 

भीलवाड़ा के शास्त्री नगर भोपालपुरा में सालासर बालाजी मंदिर के बाहर होलिका दहन स्थल पर झांकी और रंगोली से सजावट की गई, जिसमें लव जिहाद की घटनाओं को दर्शाया गया। भीलवाड़ा में पंचमुखी मोक्षधाम में चिता की राख से होली खेली गई। बड़ी संख्या में भैरव बाबा के भक्त श्मशान में मौजूद रहे। गीतों पर जमकर डांस किया।धुलंडी पर होलिका की भस्म को शरीर पर लगाया जाएगा, जिसे सालभर का सुरक्षा कवच माना जाता है।

 पुलिस एक्शन मोड पर

  धूलंडी पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा ।इस  दिन होली और जुमे की नमाज   पड़ रही है जिसे लेकर  पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है, होली और रमजान को शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर  पुलिस के आलाधिकारी सड़कों पर उतर आए है। पुलिस के   शहर के  विभिन्न  क्षेत्रों में फ्लैग मार्च  किया । साथ ही सभी से अपील की जा रही है कि वह पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए, वहीं, होली के चलते बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई. रंग, गुलाल, पिचकारी और तरह-तरह की मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी रही. बता दें कि होली का त्योहार भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है.


🔴हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया हिली दहन



 


*न्यू हाउसिंग बोर्ड,4 A सेक्टर, शास्त्री नगर भीलवाड़ा, राजस्थान में सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ वैदिक रीति से पूर्ण - पूजा कर होलिका दहन का आयोजन हज़ारों सनातनियों की साक्षी में धूमधाम से संगीतमय, गगनभेदी उदघोष के संग हुआ।*


Tags:    

Similar News