आईएएस टीना डाबी को 14 दिनों में देना होगा जवाब, आयोग ने बाड़मेर कलेक्टर को क्यों भेजा नोटिस?

Update: 2025-08-30 08:33 GMT

नई दिल्ली । टीना डाबी देश की सबसे चर्चित आईएएस अफसरों में से एक हैं. इन दिनों वह राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर हैं. आईएएस टीना डाबी सुर्खियों में हैं. दरअसल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है और उन्हें दो हफ्तों के अंदर इस पर जवाब भी देना होगा. राजस्थान के बाड़मेर जिले से हाल ही में सामने आई एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. गुरुकुल में पढ़ने वाले महज 11 साल के मासूम बच्चे को गर्म लोहे की छड़ से दागा गया.

बच्चे से जुड़ा मामला सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक हलकों तक खलबली मच गई. मामला केवल एक बच्चे की यातना का नहीं है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि आखिर क्यों हमारी शिक्षा संस्थाओं में बच्चों की सुरक्षा को लेकर इतनी लापरवाही होती है. इसी गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस घटना को संज्ञान में लिया और बाड़मेर जिला प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई. फिर आईएएस टीना डाबी को नोटिस भी भेज दिया.

बाड़मेर में क्या हुआ?

आयोग ने इस मामले में बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और जिला पुलिस अधीक्षक (SP) को नोटिस जारी किया है. दोनों अधिकारियों से 14 दिनों के अंदर डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी गई है कि यह घटना कैसे हुई, प्रशासनिक स्तर पर कौन-सी खामियां रहीं और अब तक दोषियों पर क्या कार्रवाई की गई. जिला कलेक्टर के तौर पर टीना डाबी पूरे प्रशासनिक ढांचे की मुखिया हैं. इसलिए उनसे सीधी जवाबदेही तय की गई है. आयोग का रुख स्पष्ट है- मानवाधिकार हनन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Similar News