हर घर तक पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी: जलदाय मंत्री चौधरी

Update: 2025-10-06 10:11 GMT

भीलवाड़ा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति तक पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। अवैध कनेक्शन बहुत बड़ी बीमारी है। जलदाय मंत्री चौधरी शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा। विधानसभा में इसको लेकर जल्द प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमें अवैध कनेक्शन लेना नॉन-बेलेबल अपराध माना जाएगा।

पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पालड़ी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सुवाणा, सहाड़ा एवं रायपुर ब्लॉक में चंबल पेयजल परियोजना के सेकंड फेज के चौथे पैकेज के 264.62 करोड़ रुपए के रेट्रोफिटिंग कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक जल पहुंचाया जा रहा है और इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से काम किया जा रहा है।

मंत्री चौधरी ने कहा कि मांडल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में अब पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। हर घर जल पहुंचेगा तो आने वाली तीन-चार पीढ़ियां सशक्त होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का मेंटिनेंस भी कराया जाएगा, जिससे जल आपूर्ति सुचारु रूप से बनी रहे।

इससे पूर्व मंत्री ने पालड़ी, धूमड़ास, मंगरोप, दांथल, खायड़ा, सुवाणा, अगरपुरा, रतनपुरा, भोली, पातलियास, कांदा, बोरड़ा, मालोला और हुर्निया खेड़ा में बनने वाली पेयजल टंकियों का भूमि पूजन किया। मंत्री ने आरजिया कीरखेड़ा में उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन बिछाने के 119.97 लाख रुपए के कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा शहरी जल योजना के अंतर्गत मांडल, मेजा, लुहारिया, करेड़ा और चितांबा में पाइप लाइन बदलने के कार्यों का भी शिलान्यास किया गया।

Tags:    

Similar News