राम जी के घर के साथ ही बीजेपी को कर्नाटक,राजस्थान और महाराष्ट्र ने किया निराश, इन राज्यों में किया क्लीन स्वीप

Update: 2024-06-04 18:33 GMT




 



भाजपा को देश भर की नामचीन  मीडिया और सर्व एजेंसी ने जबरदस्त निराश किया दे। वही देश के समझदार मतदाताओं ने भाजपा के 400 पार्क के नारे की हवा निकाल कर रख दी है और अब गठबंधन की सरकार   पीआर आना पड़ा है,लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में क्लीन स्वीप किया. जबकि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र ने भारी निराश किया.




 


मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), शिवराज सिंह चौहान (विदिशा), फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), शंकर लालवानी (इंदौर), वीडी शर्मा (खजुराहो), संध्या राय (भिंड), लता वानखेड़े (सागर), वीरेंद्र कुमार (टीकमगढ़), आलोक शर्मा (भोपाल) और रोडमल नागर (राजगढ़) ने अपनी सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की.

ज्योतिरादित्य सिंधिया  जीते

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में 540929 मतों जीते. जबकि मंडला सीट पर उनके सहयोगी फग्गन सिंह कुलस्ते 103846 को मतों से जीत मिली. जबकि विदिशा में भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 821408 मतों से हराया. टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार 403312 मतों से जीते. खजुराहो में भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा 541229 मतों से जीत दर्ज की.

दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

दिल्ली की सभी लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली. चांदनी चौक से प्रवीन खण्डेलवाल ने 89325 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया. जबकि पूर्व दिल्‍ली से हर्ष मल्होत्रा ने आप के कुलदीप कुमार(मोनू) को 93663 से हराया. नई दिल्‍ली से बांसुरी स्वराज ने आप के सोमनाथ भारती को 78370 मतों से हराया. उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 138778 मतों से हराया. उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार ने योगेन्द्र चांदोलिया ने कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज को 290700 मतों से हराया. दक्षिण दिल्‍ली सीट से बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आप उम्मीदवार सही राम को 124333 मतों से हराया. पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत ने आप के महाबल मिश्रा को 199013 मतों से हराया.

हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की सभी 4 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. हमीरपुर से अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के सतपाल रायजादा को 182357 मतों से हराया. कांगड़ा से डा0 राजीव भारद्वाज ने कांग्रेस के आनंद शर्मा को 251895 मतों से हराया. मंडी से कंगना रनौत ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74755 मतों से हरा दिया. शिमला से सुरेश कुमार कश्यप ने कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी को 91451 मतों से हराया.

यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान ने बीजेपी को किया निराश

बीजेपी को बहुमत अगर नहीं मिला तो इसके पीछे चार बड़े राज्य हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को केवल 33 सीटों पर जीत मिली. जबकि 80 सीटों वाले राज्य में सपा को 37 सीटों पर जीत मिली. महाराष्ट्र में बीजेपी को केवल 10 सीटों पर जीत मिली. जबकि कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत मिली. कर्नाटक में बीजेपी को 28 में से केवल 17 सीटों पर जीत मिली. राजस्थान में 25 सीटों में बीजेपी को 14 पर जीत मिली और कांग्रेस ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया.

Tags:    

Similar News