गैंगस्टर्स व हिस्ट्रीशीटर्स की इंस्टा आईडी पर रखें नजर, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के साथ अपराध के मामलों में तुरंत लें एक्शन- आईजी
आईजी ने एसपी को किया डीजीपी डिस्क से सम्मानित, नौ घंटे ली अपराध समीक्षा बैठक;
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । पुलिस महानिरीक्षक, उदयपुर रेंज अजयपाल लांबा ने कहा कि गैंगस्टर्स और हिस्ट्रीशीटर्स की इंस्टा आईडी पर पुलिस व साइबर सैल टीम विशेष निगरानी रखें। अगर ऐसे अपराधियों द्वारा कोई गलत पोस्ट डाली जाती है तो तुरंत लिगल एक्शन लिया जाये।
आइजी लांबा, मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में अपराध समीक्षा बैठक में जिले के पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों से संबंधित मामलों में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाये। इसके अलावा लूट, नकबजनी व पुलिस पर हमले के मामलों को गंभीरता से लेते हुये तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जो हिस्ट्रीशीटर काफी बुजुर्ग हो चुके हैं और उनका अब अपराध से कोई नाता नहीं है तो उन्हें थाने बुलाने के बजाय, उनके ठिकाने पर जाकर पुलिस तस्दीक करें। ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाये। आईजी ने शराब, मादक पदार्थ और आम्र्स एक्ट के मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करें।
गल्र्स स्कू ल व कॉलेज पर रखें वॉच, करें गश्त
आईजी ने कहा कि थाना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के गल्र्स स्कूल और कॉलेज के प्रवेशद्वार पर विशेष निगरानी करायें, ताकि आस-पास मनचलों व बदमाशों की आमद-रफत न हो सके। इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों को लगाया जाये।
आठ बजे बाद नहीं बिके शराब
रात आठ बजे बाद किसी कीमत पर शराब ठेकों पर शराब नहीं बिके, ये सुनिश्चित किया जाये।
ब्लैक शीशे लगे व बिना नंबरी वाहनों पर करें कार्रवाई
आईजी ने बिना नंबरी दुपहिया व चौपहिया वाहनों के साथ ही काले कांच वाले वाहनों को खिलाफ एमवी एक्ट के तहत जब्त करें।
मोबाइल ज्यादा यूज करने वाले जाब्ते पर लें एक्शन
आईजी लांबा ने थाना अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि उनके अधिनस्थ जाब्ते में किसी के द्वारा अगर मोबाइल का यूज ज्यादा किया जा रहा है तो पहले उनके साथ समझाइश करें, अगर फिर भी कोई सुधार नहीं होता है तो उनके खिलाफ लिगल एक्शन लिया जाये।
निर्धारित समय बाद नहीं बजे डीजे
आईजी ने कहा कि निर्धारित समय बाद डीजे किसी सूरत में नहीं बजे, यह सुनिश्चित किया जाये। देर रात तक बजने वाले डीजे से छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है। देर रात तक बजने वाले डीजे को जब्त करें। इस पर डीएसपी व एसएचओ का विशेष फोकस रहे।
थाने साफ-सुथरे और मालखाना व्यवस्थित हो
जिले के सभी पुलिस थाने साफ-सुथरे हों। वहीं मालखाना और लंबे समय से जब्त पड़े वाहनों को सुव्यवस्थित किया जाये। थानों में पौधे लगाये जायें। थाने आने वाले परिवादियों को अच्छी तरह सुनें। उसकी जिस किसी विभाग से संबंधित शिकायत हो, उस विभाग के अधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान करवायें।
गरीब परिवादियों की मदद कर लें दुआयें
आईजी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे, गरीब परिवादियों की पूरी तरह से मदद कर उनकी दुआयें लें। साथ ही पुलिस रूल्स को फोलो करें और पुलिस की छवि में सुधार किया जाये।
गश्त व्यवस्था सुधारें
आईजी ने पुलिस गश्त को चाकचौबंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस के गश्ती वाहन एक जगह न खड़े रहकर इलाके में लगातार गश्त करें। पुलिस की प्रजेंस आमजन को दिखाई दी जानी चाहिये।
नौ घंटे चली मीटिंग
आईजी ने जिले के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग सुबह दस बजे शुरु की, जो नौ घंटे तक चली। इस दौरान जिले के एएसपी, डीएसपी व एसएचओ मौजूद थे।
जिला पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित
आईजी लांबा ने मीटिंग से पहले जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को बेहतरीन सेवाओं के लिए डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया। इस सम्मान के लिए आईजी सहित सभी अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को बधाई दी।