युवक का अपहरण, रिहाई के बदले मांगी 7.50 लाख रुपये की फिरौती, अपहरणकर्ता ने रुपये नहीं मिलने पर युवक को मारने की दी धमकी

Update: 2024-06-09 09:46 GMT
युवक का अपहरण, रिहाई के बदले मांगी 7.50 लाख रुपये की फिरौती, अपहरणकर्ता ने रुपये नहीं मिलने पर युवक को मारने की दी धमकी
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भादवों की कोटड़ी से गुलाबपुरा के लिए घर से निकले युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ता, युवक की रिहाई के बदले परिजनों से 7.50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। साथ ही यह धमकी भी दी कि राशि नहीं मिली तो युवक को जान से खत्म कर देंगे। वारदात को लेकर अपर्हृत के चचेरे भाई ने गुलाबपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है।

गुलाबपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भादवों की कोटड़ी, हुरड़ा निवासी रामराज पुत्र उमराव जाट ने पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि रामराज का चचेरा भाई सुमेर पुत्र भंवर गोदारा तीन जून को दोपहर दो-ढाई बजे घर से बाइक लेकर गुलाबपुरा के लिए निकला था। वह अपने पिता से 500 रुपये लेकर गया, जो शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने कॉल किया तो उसने बताया कि वह किसी काम से जयपुर आ गया। उसने चार जून की शाम तक लौट आने की बात कही, लेकिन वह घर नहीं आया। 5 जून को शाम को फोन आया । सुमेर ने बताया कि उसके साथ धोखा हो गया है। उसके साथ जो लोग हैं, वह 7.50 लाख रुपये मांग रहे हैं और जगह पूछने पर झुंझुनूं बता रहे हैं। सुमेर के मोबाइल से लोकेशन भी परिजनों को भेजी गई। सुमेर के मोबाइल नंबर से अन्य लोगों ने परिजनों को कॉल कर 7 लाख 50 हजार रुपये लाने पर ही सुमेर को छोडऩे की बात कही। छह जून को एक अन्य मोबाइल नंबर से सुमेर की पत्नी के पास फोन आया और 7.50 लाख रुपये की मांग की। इसी मोबाइल से सुमेर के ससुर रामधन से बात कर रुपये की मांग की गई। सात जून को सुमेर के ससुर रामधन के मोबाइल पर सुबह 11 बजे फोन कर रुपये मांगे। आरोपितों ने रुपये लेकर पहले जयपुर और वहां से ट्रेन में नवलगढ़ आने और वहां आकर फोन करने के लिए कहा। साथ ही यह धमकी भी दी कि यदि रुपये लेकर नहीं आये तो सुमेर को वे जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 327,343,365,386 भादस के तहत केस दर्ज किया है। अपर्हृत युवक व अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर भेजी गई है।  

Similar News