एमजीएच कर्मचारी के सूने घर के दिनदहाड़े टूटे ताले, कैश व ज्वैलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ

Update: 2024-06-18 12:36 GMT
एमजीएच कर्मचारी के सूने घर के दिनदहाड़े टूटे ताले, कैश व ज्वैलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। महात्मा गांधी चिकित्सालय (एमजीएच) कंपाउंडर के सुखाडिय़ा नगर स्थित सूने घर के दिनदहाड़े ताले तोडक़र चोर कैश व ज्वैलरी ले उड़े। खास बात यह है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने चोर कार से आये थे और कार पर फर्जी नंबर लगे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलतया शाहपुरा हाल सुखाडिय़ा नगर निवासी कंपाउंडर ललित पुत्र गंगापाल जीनगर सुबह आठ बजे अपने घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर एमजीएच चले गये। उनकी पत्नी पीहर गई थी। इसके चलते घर सूना था। दोपहर दो बजे ड्यूटी खत्म कर ललित जब घर लौटे तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले। कमरे में रखी आलमारी भी टूटी हुई थी। सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल करने पर ललित की पत्नी की ज्वैलरी चांदी के पायजैब, बिच्छियां, सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, लॉकेट सहित सात सौ पचास ग्राम चांदी व नौ से दस तोला सोना और 20 से 25 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। ललित का कहना है कि चोरों ने दिनदहाड़े उनके मकान के ताले तोडक़र चोरी की है।

उधर, पुलिस का कहना है कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाल चोर अल्टो कार से आये थे। कार पर जो नंबर लिखे थे, उसकी जांच करने पर सामने आया कि इस अल्टो पर जो नंबर थे, वो नंबर वैगन आर कार के थे। पुलिस ने ललित की रिपोर्ट पर जांच शुरु कर दी। उधर, दिनदहाड़े चोरी को लेकर क्षेत्रीय बाशिंदों में दहशत है। 

Similar News