शातिरों ने बुजुर्ग को लगाई 40 लाख की चपत, परिचित की फोटो डीपी पर लगाकर किया वाटसएप्प कॉल, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। कमला एन्क्लेव निवासी बुजुर्ग अजय लोढ़ा से कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर 40 लाख रुपये हड़प लिये। दरअसल, पीडि़त से उनके एक परिचित की फोटो डीपी पर लगाकर खुद को उनका मिलने वाला बताकर यह धोखाधड़ी की गई। प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कमला एन्क्लेव, चित्तौडग़ढ़ रोड़ निवासी अजय पुत्र विजयसिंह लोढ़ा ने थाने में रिपोर्ट दी कि गणपतराज चौधरी उनके पूर्व परिचित हैं। 30 अप्रैल को लोढ़ा के मोबाइल पर वॉट्सएप्प कॉल आई। वाटसएप्प डीपी पर गणपतराज चौधरी का फोटो लगा था। लोढ़ा ने काूल रिसीव की तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को गणपतराज बताया और कहा कि अजय जी, अभी मुझे दिल्ली में 40 लाख रूपये की जरूरत है, तुम वहां पर व्यवस्था करा दो। मैं तुम्हें 2 मोबाईल नम्बर दे रहा हूँ, जो राजेश जैन जो कि नाथद्वारा से शाम तक भीलवाड़ा आ जायेंगे व तुमको रकम अदा कर देगे व दिनेश जैन जो कि दिल्ली में पेमेन्ट लेने आयेगा, जिसको दिलवा दो। चूंकि गणपत राज चौधरी का फोटो डी.पी. पर लगी होने से लोढ़ा ने उक्त मोबाईल धारक को गणपत राज चोधरी मानकर विश्वास कर लिय। इसके इसके बाद लोढ़ा के मोबाइल नंबर पर एक और कॉल दूसरे नंबर से भी आया, जिसने गणपत राज का पेमेन्ट वहां से दिलवा देने व जल्दी ही नाथद्वारा से रवाना हो जाने व भीलवाड़ा आकर पुन: पेमेन्ट देने का विश्वास दिलाया। निरन्तर फोन पर वार्ता करता रहा। इस पर लोढ़ा ने अपनेे मिलने वाले भीलवाड़ा निवासी दीपक सिंधी जिनका दिल्ली में व्यवसाय है,उनके मार्फत 40 लाख रूपय दिनेश जैन को दिला दिये। शाम 5 बजे बाद भी आरोपित राजेश जेन रूपये लेकर नही आया तो लोढ़ा ने उससे मोबाईल पर सम्पर्क किया तो फोन स्वीच ऑफ था। इस पर लोढ़ा ने दिनेश जैन के मोबाइल पर फोन किया तो तीनो नम्बर स्वीच ऑफ आये। लोढ़ा ने शंका होने पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि मोबाइल धारक जो कि गणपत राज चौधरी होना बता रहा था, जो परिवादी के मिलने वाले गणपतराज चोधरी नही है। उक्त तीनो मोबाईल नम्बर धारको द्वारा आपस मे मिलीभगती कर गणपतराज चौधरी के फोटो को डी.पी. पर लगा इलेक्ट्रोनिक उपकरणो का दुरूपयोग करते हुए 40 लाख रूपये हडप गये। पुलिस ने पीडि़त लोढ़ा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।