ठेकेदार पर कातिलाना हमले के तीन आरोपित गिरफ्तार, ब्रेजा कार जब्त

By :  prem kumar
Update: 2024-06-15 15:19 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित सुखाडिय़ा स्टेडियम के नजदीक एक ठेकेदार पर कातिलाना हमला करने वाले तीन लोगों को पुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार भी पुलिस ने जब्त कर ली।

डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि 2 जून को जगवीर सिंह पुत्र इंद्रपालसिंह राजपूत ने पुर थाने में रिपोर्ट दी कि वह संगम इंडिया लिमिटेड में ठेकेदार है और फैक्ट्री से अपने घर जा रहा था। समेलिया फाटक से आगे सुखाडिया स्टेडियम के आस पास एक स्कॉर्पियो पीछे से आई। गाडी से राजु गुर्जर तलवार लेकर उतरा हमला कर दिया। दोनों पैरों पर वार किया। गाडी में कालू गुर्जर, रमेश गुर्जर, सीताराम गुर्जर, गोवर्धन गुर्जर भी थे। सभी ने सरिये व पाईप से परिवादी के साथ मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिये । उसी समय ब्रेजा सहित दो गाडिय़ों से 8-10 आदमी और नीचे उतरे, जिन्होंने भी परिवादी से मारपीट की। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात की गंभीरता को देखते हुये एएसपी विमल सिंह के निर्देशन और डीएसपी विश्नौई के निकटतम सुपरविजन में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने अथक प्रयास के बाद नाथडिय़ास निवासी राजू पुत्र देवीलाल गुर्जर, कालू पुत्र देवीलाल गुर्जर, पाटनियास निवासी सीताराम पुत्र जमनालाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पुलिस ने वारदात में काम ली ब्रेजा भी जब्त की है। इस टीम में थाना प्रभारी सिंह के साथ एसआई राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल विक्रम कुमार, जितेंद्र सिंह व जगदीश शामिल थे।  

Tags:    

Similar News