दिल्ली धमाका जांच में नया खुलासा,: लाल फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश में NIA और पुलिस अलर्ट

Update: 2025-11-12 11:15 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार को हुए धमाके की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। जांच एजेंसियों को अब एक और कार की तलाश है, जिसके बारे में आशंका जताई जा रही है कि उसमें भी विस्फोटक सामग्री हो सकती है।

दिल्ली पुलिस और नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस कार का नंबर DL10CK0458 बताया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, यह गाड़ी 22 नवंबर 2017 को राजौरी गार्डन आरटीओ में उमर उन नबी नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड हुई थी।

जांच में सामने आया है कि धमाके में इस्तेमाल हुई हुंडई i20 कार के अलावा आतंकियों के पास यह दूसरी कार भी थी। दिल्ली पुलिस का मानना है कि इस गाड़ी में भी विस्फोटक सामग्री छिपी हो सकती है। कार को तलाशने के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

उधर, फरीदाबाद के एक सेकेंड-हैंड कार शोरूम ‘रॉयल कार जोन’ से i20 कार खरीदे जाने की पुष्टि हुई है। शोरूम मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एजेंसियों को शक है कि इस सौदे के जरिये आतंकियों ने कार अपने कब्जे में ली थी।सुरक्षा एजेंसियों ने सभी चेक पॉइंट और पुलिस गश्ती टीमों को रेड अलर्ट पर रखा है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार दिखाई देने पर तुरंत उसे रोका जाए और पूरी तरह से तलाशी ली जाए। सभी टीमों को हथियारों से लैस रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश जारी किए गए हैं।जांच एजेंसियों का कहना है कि धमाके की साजिश और इसमें शामिल नेटवर्क को उजागर करने के लिए दिल्ली, हरियाणा और यूपी में समन्वित अभियान चलाया जा रहा है।


 

Tags:    

Similar News