बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है। नीतीश कुमार 19 और 20 नवंबर के बीच पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसे राजनीति में नीतीश 5.0 के रूप में भी देखा जा रहा है।शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेंद्र मंडपम में मरम्मत के चलते पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। वहां 5000 वीवीआईपी अतिथियों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा।
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कुछ बड़े विपक्षी नेता भी शामिल होने की संभावना है।