राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन के पत्र ने जयपुर तक मचाया हड़कंप: पीएम की कुसुम योजना में अधिकारी और जन प्रतिनिधि बन रहे है रोड़ा , एमओयू पर संकट, उद्योगपतियों की जान भी खतरे में! अब मची है खलबली

Update: 2025-03-27 16:30 GMT
पीएम की कुसुम योजना में अधिकारी और जन प्रतिनिधि बन रहे है रोड़ा ,  एमओयू  पर संकट,  उद्योगपतियों की जान भी खतरे में! अब मची है खलबली
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा।मुख्यमंत्री भजन लाल के भीलवाड़ा दौरे से 1 दिन पहले राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन द्वारा लिखे गए पत्र ने भीलवाड़ा  ही नहीं प्रदेश की राजनीति और अधिकारियों में खलबली मचा दी, पत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर प्रधानमंत्री की कुसुम योजना में रोड अटकाने जैसा गंभीर आरोप तो लगाया ही है साथ ही  राइजिंग राजस्थान के अनुबंध भी रद्द होने  की संभावना जताई हे यही नहींउद्योगपतियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा किया है,  इस पत्र के वायरल होने के बाद डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास भी किया गया है।




 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांशी कुसुम सोलर योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए भीलवाड़ा के उद्योगपतियों ने राइजिंग राजस्थान को भी कटगर में खड़ा किया है और कई सवाल दागे हैं।

एशोसिएशन के अध्यक्ष  एस एन मोदी द्वारा लिखे   पत्र में   आरोप लगाए कि पीएम की  महत्वपूर्णण सोलर योजना को धरातल पर उतारने में स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी रोड बने हे। सीएम भजन लाल के भीलवाड़ा आने से 24 घंटे पहले मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बड़ी खबर भी बन गया है।

राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन के इस लेटर में विरोधस्वरूप राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू कैंसल होने तक की गंभीर मुद्दा भी बना हे,उद्योगपतियों ने सीएम और ऊर्जा मंत्री से लेटर के जरिए की गंभीर विषय पर हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की मांग की हे।

नया थाना बनाने की भी मांग


 



चित्तौड़गढ़ रोड के औद्योगिक क्षेत्र से अवैध वसूली मारपीट हमले की घटनाओं से उद्योगपतियों में दहशत है,

मंगरोप हमीरगढ़ और पुर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट और हमले की 24 घटनाओं की पूरी सूची भी मुख्यमंत्री को भेजी गई है इन घटनाओं को देखते हुए मेवाड़ चैंबर ऑफ कामर्स ने एक नया थाना बनाने की भी मांग रखी है।



 

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उद्योगपतियों द्वारा उठाए गए गंभीर सवालों के बाद राजनेताओं और अधिकारियो में हड़कंप मचा है। इसे लेकर नेताओं और अधिकारियों ने कल मुख्यमंत्री के सामने कोई गड़बड़ हो इसके प्रयास शुरू किये है।

पत्र के वायरल होने के बाद यह सवाल भी चर्चा में

1. भीलवाड़ा टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज पलायन को क्यों मजबूर हो रही है?

2. राइजिंग राजस्थान के तहत भीलवाड़ा टेक्सटाइल पार्क को लेकर भी आपकी योजना है, सोलर पार्क भी बनने जा रहा है, पीएम मोदी की भी महत्वकांशी सोलर को लेकर कुसुम योजना है, जिसको धरातल पर उतारने में आपके ही जनप्रतिनिधि रोड़ा बन रहे है, जबकि भीलवाड़ा के उद्योगपति योजना से जुड़ कर काम करने को तत्पर है, बावजूद प्रशासन उद्योगपतियों का सहयोग नहीं कर पा रहा है, क्योंकि जनप्रतिनिधियों के दबाव में?

3. खुलेआम विधायक और उनके पुत्र पर वसूली करने के आरोप लग रहे है, इनके क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल एरिया है जहां के उद्योगपति इस आतंक से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर है ?

4. जनप्रतिनिधियों पर बजरी माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लग रहे है ?।

Similar News