भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)। मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत बने कियोस्कों की ख़स्ता हालत और उनमें चल रही अवैध गतिविधियों को देखते हुए नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने सख़्त कार्रवाई शुरू करते हुए गुरुवार को भोपालपुरा में कियोस्को पर काग्रेस के विरोध के बाद भी पिला पंजा चला ध्वस्त कर दिए।
पहली कार्रवाई भोपालपुरा क्षेत्र में जेसीबी पीला पंजा चलाकर अवैध रूप से कब्जे वाले कियोस्कों को ढहाया गया।
भोपालपुर इलाके के कई कियोस्क में अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायतों को यूआईटी ने गंभीरता से लिया। अवैध कब्जा हटाने के बाद अब 38 कियोस्को को तोड़ने की कार्रवाई की है। मौके पर पुलिस जाप्ता, जेसीबी और यूआईटी का अमला मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि कियोस्कों को तोड़ने की कार्रवाई का कांग्रेस सहित स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। कई कियोस्क संचालक तो मौके पर रोने लगे। उनका कहना था कि पिछले 25 वर्षों से इन्हीं कियोस्कों से उनकी रोज़ी-रोटी चल रही है, और अचानक की जा रही यह कार्रवाई उनके परिवारों को संकट में डाल रही है।