जयपुर में वर्धमान-ग्रुप के ऑफिस में करोड़ों का कैश मिला:नोट गिनने मंगवानी पड़ी मशीन, इनकम टैक्स की टीम ने 6 ठिकानों पर रेड डाली
जयपुर। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जयपुर में वर्धमान ग्रुप के रियल एस्टेट और एजुकेशन क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड डाली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम गुरुवार सुबह ग्रुप के मानसरोवर में वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बने मेन ऑफिस में पहुंची। टीम को ऑफिस में करोड़ों का कैश मिला। मशीन मंगाकर नोटों की काउंटिंग की जा रही है।
ग्रुप की ओर से कैश में लेन-देन कर टैक्स चोरी की जा रही थी। इसकी शिकायत पर छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की ओर से इस ग्रुप के दूसरे ठिकानों पर सर्च जारी है।
ग्रुप के मेन ऑफिस में डॉक्यूमेंट्स की छानबीन के साथ ही अलमारियों को भी खंगाला गया। ग्रुप के मेन अफसरों के बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी और डिजिटल डिवाइस को खंगाला जा रहा है।इनकम डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक- इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की टीमों ने बुधवार को वर्धमान ग्रुप और SKIT शैक्षिक संस्थान के ठिकानों पर सर्वे किया था। जगतपुरा में SKIT में सर्वे का काम बुधवार को ही पूरा हो गया था।
वहीं वर्धमान ग्रुप पर सर्वे के बाद कार्रवाई को सर्च में बदला गया है। इसके तहत आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम वर्धमान ग्रुप के श्याम नगर में ऑफिस और मानसरोवर में स्कूल में पहुंची।
बताया जा रहा है कि वर्धमान ग्रुप के फ्लैट-जमीनों का खरीद-फरोख्त को लेकर अनियमितताओं के डॉक्यूमेंट भी हाथ लगे हैं। रियल स्टेट से जुड़े कैश और डॉक्यूमेंट स्कूल में बने ऑफिस में मिले हैं।
