रोडवेज की चलती बस में धमाका, सीटों से उछल पड़े यात्री, डर कर खिड़कियों से निकलकर बचाई जान
अजमेर ! किशनगढ़ में आज यानी गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जिले के अराई से किशनगढ़ आ रही राजस्थान रोडवेज की एक बस में अचानक जोरदार धमाका होने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. और मौके पर चीख पुकार मच गई. यह घटना इलाके के नया शहर गर्ल्स स्कूल के बाहर हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.
साइलेंसर ब्लास्ट से मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार, बस के साइलेंसर में अचानक जोरदार ब्लास्ट होने से यह धमकार हुआ. इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि बस में बैठे यात्री अपनी सीटों से उछल पड़े. और देखते ही देखते बस के अंदर डर के मारे चीख पुकार मच गई. बस के अंदर धमाके के तुरंत बाद तेजी से धुआं भरने लगा, जिससे माहौल अफरा-तफरी में बदल गया.
खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मचने और तेजी से धुआं भरने के कारण हालात बिगड़ते स्थिति बन हई. बस में चंद मिनटों में धुआं इतना घना भर गया था कि घुटन जैसी स्थिति बन गई. इस कारण कई यात्री घबराकर अपनी जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों और दरवाजों से बाहर कूद गए. इस भगदड़ में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं, लेकिन ड्रइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया . जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
राहगीरों ने की मदद
सड़क किनारे बस रूकने के बाद वहां मौजूद लोगों ने यात्रियों की मदद के लिए तुरंत आगे आए. उन्होंने भागते हुए यात्रियों को संभाला और धुआं और दहशत से परेशान लोगों को पानी उपलब्ध कराया.