माता-पिता ने तीन बच्चों की गला काटकर कर दी हत्या

By :  prem kumar
Update: 2025-04-15 09:30 GMT
माता-पिता ने तीन बच्चों की गला काटकर कर दी  हत्या
  • whatsapp icon

 जोधपुर। जिले के नजदीक फलोदी में माता-पिता ने अपनी दो बेटियों सहित तीन बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। इस कृत्य के बाद, व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना पर  पुलिस ने घायल पिता शिवलाल मेघवाल को जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया। घटना फलोदी के कोलू पाबूजी के एमडी स्कूल के पास हुई। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह को इस दुखद घटना का संभावित कारण बताया जा रहा है। पुलिस इस   अपराध के पीछे के वास्तविक  कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। दम्पत्ति के बयान दर्ज करने की कोशिश की जा रही है।

Similar News