पार्किंग ठेकेदार का 1.65 लाख रुपये रखा बैग चोरी का मामला-: दंपती गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की नकदी

Update: 2025-11-25 09:38 GMT

 भीलवाड़ा BHN . शहर के व्यस्त सांगानेरी गेट इलाके में दीपावली के मौके पर एक ठेकेदार का 1.65 लाख नकद, मोबाइल और मिठाई के डिब्बे रखा बैग चोरी का सुभाषनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक दंपती पवन सांसी व उसकी पत्नी सन्नु सांसी को गिरफ्तार कर कुछ राशि राशि बरामद की है।

ब्यावर से  आया था ठेकेदार

मांडलगढ़ थाने के महुआ निवासी परमेश्वर खटीक, जो ब्यावर में पार्किंग ठेकेदार हैं, दीपावली मनाने अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में सांगानेरी गेट स्थित गुरुकृपा स्वीट होम पर मिठाई खरीदने रुके। उन्होंने अपना बैग बाइक पर रखा और दुकान के अंदर चले गए। इसी बीच मौका पाकर चोर यह बैग चुरा ले गए।

खरीदारी के बाद चला चोरी का पता

खरीदारी के बाद जब परमेश्वर बाहर आए तो उन्हें बाइक पर बैग नजर नहीं आया। उन्होंने आस-पास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और अगले दिन 21 अक्टूबर को सुभाषनगर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मिला सुराग 

पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मिठाई शॉप व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुये कई संदिग्धों से पूछताछ की।

दंपती गिरफ्तार 

इसके बाद पुलिस ने पट्टी मार्केट निवासी पवन 32 पुत्र घनश्याम सांसी व उसकी पत्नी सन्नू सांसी को डिटेन कर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर कुछ राशि राशि बरामद की है। बाद में दम्पत्ति को अदालत में पेश किया गया । 

Similar News