पुलिस ने किया गिरोह का खुलासा, दो सदस्य गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

Update: 2025-08-27 07:38 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। दुपहिया वाहन चोर गिरोह का आसींद पुलिस ने खुलासा किया है। इस गिरोह के दो सदस्य मुकेश शर्मा व राजदीप माणम्या पुलिस के हत्थेचढ़े हैं, जिनकी निशानदेही से आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने उक्त वाहन अलग-अलग स्थानों से चोरी करना कबूल किया है।

आसींद पुलिस ने बताया कि लाछूड़ा निवासी दिनेश पुत्र लाखराम गुर्जर ने 12 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी कि वह खाना खाने के लिए बाइक से छापरियाखेड़ा में आयोजित प्रोग्राम में गया था। शाम छह बजे वह खाना खाकर बाहर आया तो उसे बाइक गायब मिली। बाइक को चोर चुरा ले गये। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। पुलिस ने चोरी का राजफाश करने के लिए टीम गठित की। टीम ने आसूचना व मुखबिर तंत्र की मदद से शंभुगढ़ थाना इलाके के जगदीशपुरी कालियास निवासी मुकेश 25 पुत्र रामेश्वर लाल उर्फ रामलाल ब्राह्मण व ब्राह्मणों की सरेड़ी निवासी राजदीप माणम्या 22 पुत्र कैलाशचंद्र शर्मा को डिटेन कर पूछताछ की तो दोनों ने अलग-अलग स्थानों से छह बाइक चुराना कबूल किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही से सभी छह बाइक बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपितों मुकेश शर्मा व राजदीप माणम्या ने बताया कि वे, आस-पास के गांवो में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये जाते और प्रोग्राम में खाना खाकर वापस घर जाने के दरमियान मौका देखकर प्रोग्राम स्थल से मोटरसाईकिल चोरी कर ले जाते है। 

Similar News