पुलिस हैडकांस्टेबल का निधन, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर कोर्ट के पीपी कार्यालय में तैनात हैडकांस्टेबल महावीर सिंह का बीमारी के चलते कोशिथल अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। सिंह के शव का राजकीय सम्मान से उनके पैतृक गांव नांदशा में अंतिम संस्कार किया गया।
रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि नांदशा निवासी महावीर सिंह 59 भीलवाड़ा पुलिस में हैडकांस्टेबल के पद पर थे, जिनकी पोस्टिंग अभी गंगापुर कोर्ट के पीपी कार्यालय में थी। 16 मई से वे अस्वस्थ थे और उनका कोशिथल अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। शनिवार को सिंह ने आखिरी सांस ली। सिंह के निधन से पुलिस महकमे में शोक छा गया। शव को नांदशा ले जाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि हैडकांस्टेबल सिंह की सेवानिवृत्ति में एक साल शेष था।