कोटड़ी व मंगलपुरा में पुलिस की दबिश, 250 टन बजरी स्टॉक पकड़ा

By :  prem kumar
Update: 2025-03-17 15:04 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। तहसीलदार के साथ पुर थाना पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर बजरी के 2 अवैध स्टॉक सीज किये हैं। इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में खलबली मच गई।

पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को तहसीलदार के साथ पुलिस टीम ने कोटड़ी क्षेत्र स्थित मेजा बांध के पेटे में चरागाह भूमि पर दबिश दी। जहां दो सौ टन बजरी का स्टॉक मिला, जिसे सीज कर लिया गया। इसी तरह एक अन्य कार्रवाई को मंगलपुरा क्षेत्र में हाइवे के नजदीक अंजाम दिया। जहां 50 टन बजरी का स्टॉक मिला, जिसे भी सीज कर लिया गया। 

Similar News