सब इंस्पेक्टर के मोबाइल से अचानक वाट्सऐप ग्रुप में आने लगे अश्लील मैसेज! करतूत निकली हैकर की

By :  prem kumar
Update: 2025-06-12 08:25 GMT
सब इंस्पेक्टर के मोबाइल से अचानक वाट्सऐप ग्रुप में आने लगे अश्लील मैसेज! करतूत निकली हैकर की
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के मोबाइल नंबर से गुरुवार दोपहर व्हाट्सऐप ग्रुप में अचानक अश्लील मैसेज आने लगे। इससे सब इंस्पेक्टर सकते में आ गये और उन्होंने थाना प्रभारी को घटना से अवगत करवाते हुये अग्रिम कार्रवाई शुरु की। बाद में पता चला कि यह करतूत किसी हैकर की है, जो,  सब इंस्पेक्टर के वाट्सऐप और मोबाइल नंबर को हैक करने के बाद उस नंबर से ग्रुप में अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजकर लोगों को परेशान कर रहा था।

दरअसल, गुलाबपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मोतीलाल के मोबाइल नंबर से विभिन्न वाट्सऐप ग्रुप्स में गुरुवार दोपहर अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर होने लगे। लोगों ने इसकी शिकायत सब इंस्पेक्टर को की। इसके बाद पता चला कि यह मैसेज उन्होंने नहीं किये, बल्कि किसी हैकर ने उनका मोबाइल नंबर व वाट्सऐप ही हैक कर लिया और बाद में उनके इस नंबर से उक्त हैकर लोगों को ग्रुप्स में इस तरह के मैसेज करने लगा। सब इंस्पेक्टर ने बाद में इसकी जानकारी गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह को दी। इसके बाद मामले में पुलिस ने छानबीन और अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी।

एक्सपर्ट का यह है कहना

जानकारों का कहना है कि जब हम अपना मोबाइल हैंडसेट बदलने के बाद उसमें फिर से व्हाट्सऐप इंस्टाल करते हैं तो वेरिफिकेशन के लिए उस नंबर पर एक मैसेज आता है जिसमें ओटीपी नंबर लिखा होता है। वह नंबर डालने के बाद ही व्हाट्सऐप फिर से चालू हो पाता है। हैकर भी उसी ओटीपी नंबर को मांगकर लोगों के एकाउंट हैक करते हैं। पुलिस का कहना है कि हैकिंग से बचने के लिए पहले तो किसी को भी अपना ओटीपी नंबर न बताएं, दूसरा व्हाट्सऐप एकाउंट सेटिंग में जाकर दो स्टेप वेरीफिकेशन कर एकाउंट सुरक्षित जरूर करें।  

Similar News