बच्चों को पिलाई जा रही पोलियो की दवा

Update: 2025-11-23 06:50 GMT

 

 

भीलवाड़ाअंकुर सनाढ्य  

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत आज   भीलवाड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सुबह से घर घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिला रही हैं। पूरे जिले में पचासी हजार घरों तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया गया है और शून्य से पांच वर्ष के चौवन हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है।



शहर के सार्वजनिक स्थलों पर पोलियो बूथ लगाए गए हैं, ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं। आरके कॉलोनी समेत कई इलाकों में टीमों ने बच्चों को मौके पर ही दवा पिलाई। रोने वाले बच्चों को खिलौने देकर शांत किया गया ताकि खुराक आसानी से दी जा सके।


 


अभियान में मेडिकल विभाग के साथ कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी शामिल हैं। अभिभावक खुद अपने बच्चों को बूथों पर लेकर पहुंच रहे हैं। शहर में बने सभी बूथ शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे।




 

अभियान की निगरानी के लिए चार जोनल अधिकारी, छत्तीस सुपरवाइजर और पंद्रह मेडिकल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। विभाग का कहना है कि पोलियो की हर खुराक को बच्चों तक पहुंचाने के लिए टीमें लगातार फील्ड में काम कर रही हैं।

Similar News