बजरंग दल जिला संयोजक के निधन पर आपत्तिजनक वाटसएप्प स्टेटस लगाया, युवती गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। बजरंग दल जिला सहयोजक ओमप्रकाश माली के निधन पर अपने मोबाइल पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाने को लेकर आसींद पुलिस ने युवती को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उधर, माली के निधन पर शोक के चलते व्यापारियों ने दोपहर बारह बजे तक बाजार बंद रखे।
आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बीएचएन को बताया कि आसींद निवासी और बजरंग दल जिला सह संयोजक ओमप्रकाश माली का शनिवार को करंट लगने से निधन हो गया। माली के निधन के शोक के चलते व्यापारियों ने रविवार को दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखा। इस बीच, जैनम बेबी शेख 22 ने अपने मोबाइल स्टेटस पर माली की मौत को लेकर आपत्तिजनक स्टेटस लगाया। इसकी जानकारी जैनम की ही एक सहेली को लगी तो उसने स्क्रीन शॉट ले लिया। वहीं जैनम ने इस स्टेटज को भी डिलीट कर दिया। उधर, इस स्टेटस को लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। इसे लेकर एक शिकायत आसींद थाने पर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जैनम बेबी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।