मकान नीचे सड़क ऊपर, अनदेखी का खामियाजा: सडक़ों पर परत-दर-परत डामर चढ़ाना गलत- गुर्जर

Update: 2024-07-24 10:34 GMT


भीलवाड़ा बीएचएन। कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने भीलवाड़ा में सडक़ों पर परत-दर-परत डामर चढ़ाने को गलत बताते हुये कहा कि यह व्यवस्था सुधारनी होगी। गुर्जर ने इस मामले को गंभीर बताते हुये कहा कि पुराना शहर, भोपालगंज और अन्य इलाकों में सडक़ों पर परत-दर-परत डामर चढ़ाने से सडक़ें मकानों से उपर हो गई है। जिससे कई समस्यायें पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि सडक़ें भी इतनी घटिया है कि तीन दिन बाद टूट जाती है। गुर्जर ने कहा कि यह चिंता का विषय है। खासकर के तकनिकी अधिकारी इस समस्या के समाधान के प्रति लापरवाही नहीं बरतें। यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे सडक़ें नियमानुसार बनायें और गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके लिए एक कमेटी का गठन कर रही है, जो लोगों से मिलेंगी और उनकी समस्याओं को सुनेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने पार्षदों से कहेंगी कि अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे और हुये काम गुणवत्तापूर्ण नहीं है तो उनकी सूची उपलब्ध करवायें, जिसे जिला कलेक्टर के माध्यम से शिकायत करेंगे और फिर भी समाधान नहीं हुआ तो इसे विधानसभा में उठाकर कार्रवाई करवायेंगे।                                   

Similar News