रातभर धधकती रही लपटें, जालोर के राजपुरोहित परिवार के चार सदस्य काल के गाल में समाए

Update: 2025-08-16 11:49 GMT


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने जालोर जिले के मोदरान निवासी एक परिवार की जिंदगी छीन ली। नगरपेठ इलाके के स्टील मार्केट स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने से कारोबारी मदन सिंह राजपुरोहित (40), उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, मदन सिंह करीब 15 साल से परिवार संग बेंगलुरु में रह रहे थे और लकड़ी के बर्तनों का कारोबार करते थे। उनका गोदाम बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर था, जबकि परिवार चौथी मंजिल पर रहता था। देर रात गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के समय मदन सिंह गोदाम में फंस गए, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे चौथी मंजिल से बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए। घटना की खबर मिलते ही पैतृक गांव मोदरान में शोक की लहर दौड़ गई।

अन्य परिवारों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें कई और परिवार रहते थे। धुआं और लपटें बढ़ने पर कुछ लोग खिड़की से कूदकर बाहर निकले, जिससे कई घायल हो गए।

Similar News