बरारियों का बाडिय़ा के बाशिंदों को नहीं मिल पा रही मूलभूत सुविधायें,पंचायत के बाहर प्रदर्शन,फोड़ी मटकियां,बैठे धरने पर
आसींद मंजूर। पंचायत समिति बदनौर की मोगर ग्राम पंचायत के बरारियों का बाडिय़ा के बाशिंदों को मूलभूत सुविधायें नहीं मिल पा रही है। इसी को लेकर ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट पड़ा। पंचायत भवन के बाहर गांव के बाशिंदों ने जहां प्रदर्शन किया, वहीं महिलाओं ने मटकियां फोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
बरारियों का बाडिय़ा के वार्डपंच बाबूसिंह ने कहा कि गांव में कई महिलों से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। गांव में रोड लाइटें बंद है। सडक़ किनारे अंग्रेजी बंबुलों की भरमार है। गांव में चंबल का पानी एक माह में एक बार आता है, जो भी गांव के कुछ हिस्सों में सप्लाई होता है और कुछ हिस्सों को पेयजल के लिए तरसना पड़ता है। वार्डपंच सिंह ने कहा कि गांव में दो से तीन ट्यूबवैल है। इनमें से कुछ में पानी नहीं है, जबकि जिस ट्यूबवैल में पानी है, उसकी मोटर खराब हो गई। सरपंच व सचिव को इस समस्या से अवगत करवाया तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में ग्रामीणों ने अपनेस्तर पर 15 हजार रुपये खर्च कर मोटर ठीक करवाई। यह मोटर कुछ दिन चली, इसके बाद दुबारा खराब हो गई। वार्डपंच ने बताया कि इसकी जानकारी देते हुये सरपंच व सचिव से मोटर ठीक कराने के लिए कहा तो उनका कहना था कि हमारे पास टाइम नहीं है। वार्डपंच ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीण उसे परेशान करते हैं, जबकि सरपंच और सचिव इन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देते। उधर, मीरां देवी सहित अन्य ग्रामीणों का कहना था कि आज जब समस्याओं को लेकर ग्रामीण पंचायत भवन पर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने मटकियां फोड़ कर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ग्रामीण व महिलायें पंचायत भवन के बाहर धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हमारी मांगो को निरंतर अनदेखा किया जा रहा हैं, अगर समय रहते इन मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।