एसडीएम देवी सिंह और रीडर मुकेश कुमार 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
डीग (भरतपुर)।** भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डीग उपखंड अधिकारी (एसडीएम) **देवी सिंह** और उनके रीडर **मुकेश कुमार** को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर धौलपुर इकाई ने अंजाम दी।
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक, परिवादी ने विवादित जमीन का रिसीवर आदेश कराने के लिए एसडीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। इसी काम के एवज में रीडर मुकेश कुमार ने एसडीएम देवी सिंह के कहने पर **1.50 लाख रुपये की घूस मांगी।** बाद में बातचीत के बाद यह राशि घटाकर **80 हजार रुपये तय** हुई।
परिवादी ने मामले की शिकायत धौलपुर एसीबी इकाई को की। गोपनीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर शुक्रवार को ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई। जैसे हीपरिवादी ने 80 हजार रुपये रीडर मुकेश कुमार को सौंपे और वे इसे अपनी टेबल पर रख रहे थे, तभी एसीबी टीम ने दबिश देकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।पूछताछ और मौके से मिले सबूतों के आधार पर **एसडीएम देवी सिंह को भी तुरंत हिरासत में ले लिया गया।** दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।