सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ‘मां’ ने रोटियों में जहर मिलाकर बच्चों खिलाया और खुद ने खाया , सभी की मौत
**सीकर:** शहर के पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फ्लैट नंबर ए-2010 में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले हैं। मृतकों में महिला और उसके चार बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला ने आटे में आठ पुड़िया विषाक्त पदार्थ मिलाकर अपने तीन बेटों और एक बेटी को खिलाया और फिर खुद ने भी खा लिया।
महिला यू-ट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी। उसके यूट्यूब चैनल पर 1500 सब्सक्राइबर और फेसबुक पर 7300 लोग जुड़े हुए थे। उसने लव मैरिज की थी और पहले पति से तलाक लेने के बाद दूसरे पति पर भरण-पोषण का केस भी दर्ज था।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय किसी सुसाइड नोट का पता नहीं चला है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और एफएसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए।
#### पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलते ही एसपी प्रवीण नायक नूनावत, एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा, सीओ सुरेश शर्मा और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है और महिला के मानसिक स्थिति व घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
