सरकारी स्कूल की ट्यूबवैल के स्टार्टर से लगा करंट, छात्र की मौत, खेलने गया था छात्र

Update: 2025-06-23 10:20 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सिंदरी के बालाजाजी के नजदीक कीरखेड़ा के प्राथमिक स्कूल परिसर में खेलने के दौरान ट्यूबवैल के स्टार्टर के हाथ लगने से छात्र को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से बस्ती में शोक छा गया।

सुभाषनगर थाने के दीवान देवीलाल ने बताया कि सिंदरी के बालाजी क्षेत्र निवासी अरविंत 13 पुत्र शंकर कीर गांव के ही एक स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था। अभी स्कूलों में अवकाश है। अरविंद सोमवार दोपहर साथी बच्चों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कीरखेड़ा परिसर में खेल रहा था। खेल-खेल में स्कूल परिसर में लगे ट्यूबवैल की मोटर के स्टार्टर को अरविंद का हाथ छू गया। इसके चलते अरविंद को करंट का झटका लगा। इससे वह अचेत हो गया। अरविंद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

Similar News