मोहर्रम के जुलूस में हिंदू राष्ट्र लिखा बैनर जलाने से तनाव... बाजार बंद, पुलिस तैनात,मस्जिद चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ

Update: 2025-07-07 08:50 GMT

 रतलाम,  जिले के सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई। वीडियो में एक युवक मुंह में पेट्रोल भरकर आग को एक बैनर की तरफ फूंकता दिख रहा है। इस भगवा बैनर पर बड़े शब्दों में हिंदू राष्ट्र लिखा है। आग से बैनर आंशिक रूप से जल गया। गुस्साए लोगों ने मस्जिद चौराहे पर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

घटना रविवार रात को मस्जिद चौराहे की है। वीडियो सोमवार सुबह वायरल हुआ। सर्व हिंदू समाज और अन्य धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने घटना को जानबूझकर की गई हरकत बताया। इसे भगवा ध्वज का अपमान कहा। विरोधस्वरूप बाजार बंद रखा।

हिंदूवादी संगठनों ने कहा- मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी ऐसा कर रहे युवक को नहीं रोका। उन्होंने आरोपी के खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस वीडियो की सत्यता की पुष्टि कर रही है। एहतियातन इलाके में बल तैनात किया गया है।



 


घटना से गुस्साए लोगों ने मस्जिद चौराहे पर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। मौके पर एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला और थाना प्रभारी सुरेश गडरिया मौजूद रहे।

एएसपी राकेश खाखा ने आश्वासन दिया कि चार लोगों और आयोजनकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही प्रदर्शन खत्म किया गया।


 

Tags:    

Similar News