राजसमंद में चोरों का आतंक: दो दिन में दो सोने की दुकानों में लूट, मंदिर में चौथी बार सेंध; पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल

By :  vijay
Update: 2025-06-25 12:37 GMT
  • whatsapp icon


राजसमंद: जिले में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस की कानून व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही हैं। महज दो दिनों के भीतर राजसमंद में अलग-अलग जगहों पर सोने की दुकानों पर लूट की वारदातें हुई हैं, वहीं जावद के एक ही मंदिर में चौथी बार चोरी का मामला सामने आने से पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद चोरों पर लगाम न लग पाना चिंता का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें कि:

जावद के भेरुनाथ मंदिर में चौथी बार चोरी: जावद स्थित भेरुनाथ मंदिर में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर सेंध लगाकर दान पेटी से नकदी, 13 चांदी के छत्र (लगभग 1 से 2 किलो वजन) और अन्य चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। यह इसी मंदिर में हुई चौथी वारदात है, जो चोरों के बेखौफ होने का प्रमाण है।

रेलमगरा के दरीबा में सोने-चांदी की दुकान में लूट: रेलमगरा के दरीबा में एक सोने-चांदी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

केलवाड़ा में भी चोरी, CCTV फुटेज मौजूद: इससे पहले

केलवाड़ा थाना क्षेत्र में भी सोने-चांदी की दुकान में चोरी हुई थी, जिसके सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ दिखाई दे रहे हैं।

इन लगातार हो रही वारदातों ने राजसमंद जिले में आम जनता के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। चोरी के मामलों में सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद चोरों का पकड़ा न जाना पुलिस की सक्रियता और जांच प्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता है।

अब देखना यह है कि राजसमंद पुलिस इन बढ़ती चोरियों पर कब तक अंकुश लगा पाती है, या फिर चोरों के हौसले इसी तरह बुलंद होते रहेंगे। आम जनता और व्यापारियों को पुलिस से सख्त और प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद है ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें।

Tags:    

Similar News