शाहपुरा में महिला व आसींद क्षेत्र में युवक का शव मिला, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Update: 2025-06-20 09:30 GMT
शाहपुरा में महिला व आसींद क्षेत्र में युवक का शव मिला, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शाहपुरा में पति-पत्नी से झगड़े के बाद महिला का शव शुक्रवार को खेत में नीम के पेड़ से लटका मिला। वहीं आसींद क्षेत्र में झालरा-कटार कच्ची सडक़ के किनारे 15 जून से लापता युवक का शव िमलने से सनसनी फैल गई। दोनों ही शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर अग्रिम जांच शुरु कर दी।

शाहपुरा थाने के एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि शाहपुरा निवासी फूला 24 व उसके पति मुकेश कहार के बीच गुरुवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद शुक्रवार सुबह फूला का शव खेत पर नीम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुये शव को पेड़ से उतार लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस बीच, मृतका फूला के भाई मुकेश कहार ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसमें उसकी बहन को बच्चे नहीं होने आदि को लेकर परेशान व प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। फूला व मुकेश का चार-पांच साल पहले ही नाता विवाह हुआ था। उधर, शाहपुरा थाना प्रभारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। फिल्हाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।

उधर, एक अन्य घटना आसींद थाना सर्किल से सामने आई है। आसींद संवाददाता मंजूर के अनुसार, रघुनाथपुरा के गांव झालरा से कटार कच्चे सडक़ मार्ग के सहारे जंगल में एक युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि सरेली घाटी निवासी टीकम सिंह 34 पुत्र हिम्मत सिंह के रुप में मृतक की पहचान हुई है। टीकम 15 जून क ी दोपहर से अपने घर से लापता था। 17 जून को परिजनों ने आसींद थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । इस घटना की सूचना पर थाना प्रभारी के बाद एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल, डीएसपी आसींद ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दी, जिसमें युवक की हत्या की आशंका जताई गई है। इस बीच, शव का मेडिकल बोर्ड से मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस सभी एंगल से युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News