कीढ़ीमाल व सुराज में दो दुकानों पर चोरों ने बोला धावा, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुये चोर

Update: 2025-06-21 09:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कीढ़ीमाल व सुराज गांवों के बीती रात बदमाशों ने दो दुकानों पर धावा बोल दिया। चोर एक दुकान से नकदी, खाद्य सामग्री व नकदी चुरा ले गये, जबकि दूसरी दुकान से कोई माल चोरी होने की बात सामने नहीं आई है। कीड़ीमाल में हुई वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।

करेड़ा पुलिस के अनुसार, कीढ़ीमाल निवासी भैंरूलाल सोनी की परचूनी दुकान पर बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने दुकान के दरवाजे पर लगे ताले को काट दिया। इसके बाद दुकान में प्रवेश कर चोरों ने गल्ले से नकदी के साथ ही खाद्य सामग्री व गुटखे आदि सामान चुरा लिये। चोरी की इस वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया, जो बाइक से वहां पहुंचे थे। दोनों चोर वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये। सूचना पर शिवपुर चौकी से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और वारदात की जानकारी ली। बताया गया है कि भैंरूलाल सोनी के ही मकान में कुछ साल पहले लाखों रुपये की चोरी हो गई थी, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

उधर, जानकारी मिली कि इसी गांव से तीन किलोमीटर दूर हाइवे पर सुराज स्थित एक बिल्उिंग मटेरियल शॉप में भी चोरो ने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस दुकान से चोर कुछ ले जा नहीं पाये। ऐसी जानकारी मिली है। 

Similar News