तीन किसानों की मौत, एक को जहरीले जंतू ने काटा, बजरंग दल संयोजक सहित दो को लगा करंट

By :  prem kumar
Update: 2024-06-15 14:35 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में घटित हादसों में तीन किसानों की मौत हो गई। इनमें से एक को जहरीले जंतु ने काट लिया, जबकि दो को करंट लगा। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।

आसींद थाने के एएसआई श्रवण लाल ने बताया कि कटार निवासी जितेंद्र सिंह 25 पुत्र डूंगरसिंह राजपूत को खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले जंतू ने काट लिया। वहीं आसींद के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र मोहन माली को मोटर चालू करते समय स्टार्टर से करंट लगा। माली बजरंग दल के जिला स्योजक थे।om

मृतक ओम प्रकाश माली  फोटो मंजूर आसींद


 


इन घटनाओं में दोनों की मौत हो गई। तीसरी घटना मालास गांव से सामने आई। करेड़ा पुलिस ने बताया कि हीरा पुत्र रेखा गुर्जर सुबह खेत पर गया। जहां फसल की पिलाई के लिए उसने मोटर चालू करना चाहा तो उसे स्टार्टर से करंट लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस इन मौतों को लेकर जांच कर रही है। 

Similar News