स्वरुपगंज चौकी पर गिरी गाज,: चौकी प्रभारी व चार कांस्टेबल लाइन हाजिर

Update: 2025-09-20 13:19 GMT

 भीलवाड़ा विजय । हमीरगढ़ थाने की स्वरुपगंज चौकी पर शनिवार को गाज गिरी। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शिकायत के आधार पर चौकी प्रभारी व चार कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को एक आदेश जारी किया। इसके तहत स्वरुपगंज चौकी प्रभारी विकास यादव, कांस्टेबल विशम्बर दयाल, मनोहरलाल, राहुल शर्मा व नेतराम गुर्जर को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई। उधर बजरी मामले को लेकर यह कार्रवाई किये जाने की चर्चा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई। 

Similar News