भीलवाड़ा डेयरी का तोहफ़ा :: घी ₹40 सस्ता, पनीर-आइसक्रीम पर भी राहत, दूध खरीद मूल्य भी बढ़ा
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए भीलवाड़ा डेयरी ने अपने उत्पादों के दाम घटा दिए हैं। अब देशी घी पर उपभोक्ताओं को ₹37 से लेकर ₹40 तक की बचत होगी। साथ ही आइसक्रीम, पनीर और बटर की कीमतें भी कम कर दी गई हैं।
शनिवार को हलचल को ये जानकारी देते हुए डेयरी महाप्रबंधक विमल पाठक ने बताया कि 22 सितंबर से नए दाम लागू होंगे। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को —
1 किलो पैकिंग घी पर ₹37 की राहत मिलेगी।
वहीं 15 लीटर टीन घी पर ₹40 प्रति लीटर सस्ता मिलेगा।
नई दर
सरस घी
1 लीटर पोली पैक 551 रुपए प्रति लीटर
आधा लीटर पोली पैक 554 रुपए प्रति किलो की दर से
200 एमएल पोली पैक 561 रुपए प्रति पैक
5 लीटर टिन 2740 रुपए प्रति टिन
15 किलो टिन 9045 रुपए प्रति टिन
गाय का घी
1 लीटर पोली पैक 570 रुपए प्रति लीटर
5 लीटर टिन 2835 रुपए प्रति टिन
15 किलो टिन 9330 रुपए प्रति टिन
उन्होंने बताया कि कीमतों में गिरावट का बड़ा कारण जीएसटी में कटौती है।
घी पर पहले 12% जीएसटी लगता था, जिसे घटाकर 5% कर दिया गया है।
पनीर पर जीएसटी जीरो कर दिया गया है।
आइसक्रीम और बटर पर भी टैक्स कम होने से उपभोक्ताओं को कम कीमत चुकानी होगी।
पाठक ने यह भी कहा कि डेयरी ने उपभोक्ताओं के साथ-साथ दूध उत्पादकों और दूधियों का भी ध्यान रखा है। डेयरी ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ाया है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी होगी और पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा।
त्योहारी सीजन से पहले लिया गया यह फैसला आमजन और किसानों—दोनों वर्गों के लिए दोहरे तोहफ़े से कम नहीं है।
