दो लोगों को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस कर रही है पूछताछ
By : prem kumar
Update: 2024-06-18 09:15 GMT
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। छोटी हरणी में दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थाने के एएसआई रशीद मोहम्मद ने बताया कि छोटी हरणी के ग्रामीणों ने वहां संदिग्ध हालत में घूमते मिले दो लोगों को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने ले आई। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने खुद को शेरू उर्फ शेखर व रामनारायण नायक बताया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनमें शेखर पर पूर्व में भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों को मकान के ताले तोडऩे के प्रयास में पकड़ा। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।