तारबंदी हटाई तो मचा बवाल,: पेट्रोल की बोतल लेकर जीप पर चढ़े महंत, मचा हडक़ंप
भीलवाड़ा बीएचएन। रीको ने अपनी जमीन पर अतिक्रमण बताकर वहां करवाई गई तार बंदी को बुधवार सुबह हटवा दिया। इस कार्रवाई के दौरान पहुंचे महंत ने तार बंदी मंदिर की जमीन की बताते हुये विरोध किया और पेट्रोल की बोतल लेकर जीप पर चढ़ गये। करीब तीन घंटे चले इस घटनाक्रम के बाद हटाई गई तारबंदी को वापस रिपेयर करवाया जा रहा है।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ रोड़ पर पूर्व में एक फैक्ट्री थी, जो अब रीको अब रीको के अधीन है। इस फैक्ट्री परिजन में बालाजी का मंदिर भी बना हुआ है, जहां भूतगिरी महाराज इस मंदिर की सेवा करने लगे। मंदिर के आस-पास तारबंदी भी करवा दी। जबकि इनके पास इस जमीन के कोई दस्तावेज भी नहीं है। ऐसे में रीको ने उक्त तारबंदी को अतिक्रमण मानते हुये बुधवार सुबह तहसीलदार, हमीरगढ़ व पुलिस की मौजूदगी में हटवा दिया। इसके बाद सभी अधिकारी भी लौट गये। पीछे से भूतगिरी महाराज जीप लेकर मौके पर पहुंचे और जीप पर चढ़ गये। उन्होंने अपने उपर पेट्रोल छिडक़ लिया। इसकी सूचना मिलने पर अधिकारी पुन: मौके पर पहुंचे और भूतगिरी महाराज को समझाने का प्रयास किया तो वे हटाई गई तारबंदी को पुन: रिपेयर करने की मांग करने लगे। तीन घंटे चले घटनाक्रम के बाद अधिकारी इस तारबंदी को पुन: करवा रहे हैं। फिल्हाल भूतगिरी महाराज पेट्रोल की बोतल लिये जीप पर ही बैठे हैं। उधर, इस घटनाक्रम के चलते मौके पर लोगों की भीड़ भी जुटी है।