महिला ने बच्चों की बरामदगी को लेकर एसपी से लगाई गुहार, गुलाबपुरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Update: 2025-12-01 08:48 GMT

 भीलवाड़ा अंकुर सनाढ्य। एक महिला ने आरोप लगाया है कि अदालत से अभिरक्षा मिलने के बावजूद गुलाबपुरा थाने की पुलिस उसके नाबालिग बच्चों को उसे सौंप नहीं रही है। किरण कंवर ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि पति पक्ष ने मारपीट कर उसे घर से निकालने के बाद बच्चों की झूठी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में कोर्ट ने इक्कीस अप्रैल को तीनों बच्चों को मां की अभिरक्षा में देने का आदेश जारी किया।

किरण का आरोप है कि पुलिसकर्मी ससुराल वालों से मिले हुए हैं और घर ले जाकर भी बच्चों को दिखाने या बरामद कराने के बजाय उन्हें बाहर ही वाहन में बैठाए रखा। किरण ने कहा कि पुलिस से बार बार गुहार करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि उन्होंने अपनी बच्ची को ससुराल के बाहर खेलते भी देखा।

किरण ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पुलिस लाइन से स्वतंत्र जाप्ता भेजकर तीनों बच्चों को बरामद कर उन्हें सौंपा जाए। मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच चुका है और कार्रवाई की प्रतीक्षा है।

Similar News