राखियों से सजी कलाई, मासूम मुस्कान संग मस्ती… पीएम मोदी ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन

Update: 2025-08-09 08:57 GMT
राखियों से सजी कलाई, मासूम मुस्कान संग मस्ती… पीएम मोदी ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। आज पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच नई दिल्ली के सात लोक कल्याण मार्ग से भी दिल को खुश करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जी हां, प्रधानमंत्री आवास में कई स्कूली बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी भी बच्चियों के साथ खेलते दिखाई दिए



 


रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं।रक्षाबंधन के अवसर पर पीएम आवास में नन्हीं परियों की भीड़ देखी जा सकती है। इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने न सिर्फ बच्चियों से राखी बंधवाई बल्कि उनके साथ खूब मस्ती भी की। बच्चों के चेहरे की हंसी बता रही है कि पीएम मोदी की कंपनी उन्हें भी काफी पसंद आई।

पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों ने किया पोस्ट

बता दें कि पीएम मोदी ने आज सुबह ही रक्षाबंधन की बधाई दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।" इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी राखी की शुभकामनाएं दी थी।

Similar News